पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 390 नशीले कैप्सूलों के साथ महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 10:42 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस ने वीरवार शाम को एक महिला को नशीले कैप्सूलों की खेप सहित गिरफ्तार किया है। राज्य नारकोटिक्स अपराध नियंत्रण दल को यह सफलता जब्बर खड्ड के सामने पीर बाबा मंदिर के निकट गश्त के दौरान मिली। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए राज्य नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगड़ा के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि एसआई मदन लाल, मुख्य आरक्षी दीपक, महिला मानद मुख्य आरक्षी अरुणा व आरक्षी दीपक की टीम जब जसूर के पास गश्त कर रही थी तो इसी दौरान उक्त दल को गुप्त सूचना मिली कि बताए गए स्थान के आसपास नशीले पदार्थों की तस्करी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

इस पर टीम को वहां सक्रिय किया गया। इस दौरान इंदौरा क्षेत्र से संबंध रखने वाली एक महिला को जब शक के आधार पर महिला आरक्षी ने अपनी तरफ बुलाया तो वह वापस भागने लगी। इस पर महिला आरक्षी ने उसे धर दबोचा तथा उसके पास से 390 नशीले कैप्सूल बरामद किए। महिला की पहचान गुरमेशी उर्फ भोली पत्नी स्व. अशोक कुमार निवासी गांव छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने नशीले कैप्सूल को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News