Narcotics Cell की बड़ी सफलता, स्कूटी सवार महिला से पकड़ा 7.24 ग्राम चिट्टा

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 05:46 PM (IST)

डमटाल (कालिया): नारकोटिक्स सैल कांगड़ा की टीम ने ढांगूपीर रोड माजरा में लगाए नाके के दौरान एक स्कूटी सवार महिला से 7.24 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। डमटाल थाना के प्रभारी और नारकोटिक्स सैल की टीम के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वीरवार को माजरा हवाई अड्डा रोड पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान माजरा जाने वाले एक रास्ते से आ रही एक बिना नंबर वाली स्कूटी पर सवार महिला की नजर नारकोटिक्स सैल की टीम पर पड़ी तो उनसे हाथ में ली हुई कोई जीच जमीन पर फैंक दी और भागने की कोशिश करने लगी।

महिला के खिलाफ डमटाल थाना में मामला दर्ज

नारकोटिक्स सैल की टीम ने उक्त महिला को मौके पर ही पकड़ लिया और फैंकी गई चीज की जांच करने पर उसमें 7.24 चिट्टा बरामद किया। आरोपी महिला की पहचान सुषमा रानी उर्फ दीपा (29) पत्नी राजिंद्र कुमार गांव व डाकघर माजरा तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। पुलिस ने नशे की खेप और स्कूटी को कब्जे में लेकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर डमटाल थाना में मामला दर्ज कर कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News