फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, 2-3 मार्च को बारिश और बर्फबारी की संभावना (Video)

Friday, Mar 01, 2019 - 03:12 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में फिलहाल लोगों को ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम केंद्र शिमला ने प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव की आशंका जताई है। साथ ही 2 और 3 मार्च को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी-बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट आएगी जिससे प्रदेश के लोगों को ठंड से जूझना पड़ेगा।

Ekta