धर्मशाला में ही होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र : जयराम (Video)

Friday, Nov 27, 2020 - 05:59 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): विधानसभा के शीतकालीन सत्र को आयोजित करने को लेकर आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि इसका आयोजन धर्मशाला में ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार शीतकालीन सत्र को टालना नहीं चाहती है और इसको लेकर पहले ही निर्णय लिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि नेता प्रतिपक्ष को यह मालूम होना चाहिए कि कांग्रेस के अधिकतर विधायक सत्र को आयोजित करने के पक्ष में नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, माकपा विधायक राकेश सिंघा और निर्दलीय विधायक होशयार सिंह ने भाग लिया। बैठक के बाद यह निणय लिया गया कि इस बारे मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र को 7 से 11 दिसम्बर तक धर्मशाला स्थित विधानसभा परिसर तपोवन में आयोजित करने का निर्णय पहले मंत्रिमंडल बैठक में लिया जा चुका है। इसके बाद राज्यपाल की तरफ से भी इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस प्रक्रिया के बीच विधायकों की तरफ से अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन करीब 400 प्रश्न पूछे गए हैं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और माकपा विधायक राकेश सिंघा ने बैठक के दौरान स्पष्ट कहा कि सत्र को आयोजित किया जाए तथा सरकार यह तय करे कि इसका आयोजन कहां किया जाना है।

Vijay