कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जानी जाएगी मतदान की इच्छा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 11:35 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो):  पंचायत चुनावों में कोरोना पॉजिटिव मरीज अथवा पृथक आवास में रखे गए मतदाताओं से मतदान करने की उनकी इच्छा को जाना जाएगा। मतदान करने के लिए इच्छा जाहिर करने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की यह जानकारी मतदान दिवस से एक दिन पूर्व उपलब्ध करवानी होगी। जिसके बाद उनको मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था करने के साथ मतदान प्रक्रिया को पूरा करवाने को लेकर इतंजाम किए जा सकें। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ब्लॉक स्तरीय नोडल स्वास्थ्य अधिकारी, कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट किए गए या पृथक आवास मतदाता से मतदान करने की इच्छा जानने के लिए अधीनस्थ स्वास्थ्य कर्मी/ पटवारी/ पंचायत सचिव को किसी सुरक्षित माध्यम से सम्पर्क करने हेतू निर्देशित करेगा। सम्बन्धित ब्लॉक स्तरीय नोडल स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ब्यौरा सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी को मतदान के एक दिन पहले उपलब्ध करवाया जाएगा। ऐसी श्रेणी के मतदाताओं के लिए मतदान का समय मतदान दिवस पर सांय 4 बजे के बाद होगा।

सायं 4 बजे सामान्य मतदाताओं के द्वारा मतदान समाप्ति के पश्चात इन मतदाताओं द्वारा मतदान आरंभ होगा। स्वास्थ्य कर्मी पी.पी.ई. किट पहन कर दूर से ही इन मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करेंगे। एडीसी ने कहा कि कोविड-19 रिपोर्ट किए गए पृथक आवास में रह रहे मतदाताओं द्वारा मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में नियोजित प्रत्येक कर्मियों को फेस मास्क लगाना आवश्यक होगा। चुनाव कार्य में नियुक्त प्रत्येक कर्मचारी को मोबाइल में अरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य हेतू चयनित प्रत्येक स्थल एवं मतदान केन्द्र को उपयोग के लिए जाने से पूर्व सैनेटॉइज करवाया जाएगा। निर्वाचन हेतू प्रशिक्षण एवं मतदान दलों को प्रस्थान के समय इस कार्य में नियुक्त प्रत्येक कर्मचारी के तापमान की जांच थर्मल स्कैनर से की जाएगी। उन्होने कहा कि कोविड-19 के संदर्भ में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी अनुदेश के अन्तर्गत सामाजिक दूरी का अनुपालना सुनिश्चित की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News