निजी स्कूल बोर्ड द्वारा निर्धारित/प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों व प्रायोगिक पुस्तकों से पढ़ाएंगें

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 11:13 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश के सभी राजकीय एवं स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान, स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित/प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों एवं प्रायोगिक पुस्तकों को ही पढ़ाएंगे। बोर्ड द्वारा पहली से 12वीं तक की एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा संकलित की गई पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि पाठ्यक्रम में समता रहे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यपुस्तकों एवं प्रायोगिक पुस्तकों को बोर्ड के संबंधित जिले के नजदीक में स्थित पुस्तक वितरण, सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र अथवा बोर्ड से पंजीकृत क्षेत्र के पुस्तक विक्रेता से क्रय करें। उन्होंने कहा कि यदि औचक निरीक्षण के दौरान पाया जाता है कि किसी संस्थान द्वारा निर्धारित पाठ्यपुस्तकें नहीं पढ़ाई जा रही हैं तो संबद्धता रेगुलेशन में निर्धारित नियमानुसार संस्थान की संबद्धता रद्द करने की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News