ठंड से नहीं मिलेगी निजात, मौसम फिर दिखाएगा तेवर, 16-17 और 20-21 को होगी बर्फबारी (Video)

Wednesday, Jan 15, 2020 - 05:34 PM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से अपने तेवर बदलने वाला है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 16- 17 जनवरी और 20-21 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हालांकि भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन शिमला ,कुल्लु, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और मंडी जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की आशंका जताई गई है।

मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि सप्ताह में दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में 16-17 और 20-21 को बारिश और बर्फबारी की आशंका है।प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी।इस दौरान तापमान में भी हल्की गिरावट होगी जिससे प्रदेश में ठंड से लोगों को फिलहाल निजात नहीं मिलने वाली है।

Edited By

Simpy Khanna