पत्नी खाती थी गुटका, पति पहुंच गया हवालात
punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 11:14 AM (IST)

बिलासपुर : पत्नी के गुटका खाना एक युवक को भारी पड़ गया। पत्नी के गुटका खाने की लत के कारण युवक को हवालात की सैर करना पड़ गई। हुआ यूं कि युवक ने पत्नी के गुटका खाने की लत से परेशान होकर पत्नी की पिटाई कर दी। महिला ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस युवक को पकड़कर ले गई, हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। मामला नगर के मोहल्ला लक्ष्मीनगर का है। मोहल्ला निवासी एक युवक ने शनिवार की रात अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। महिला ने तुरंत फोन करके कोतवाली पुलिस को बुला लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपती को समझाया और सुबह थाने आने के लिए कहा। रविवार की सुबह कोतवाली पहुंची महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने और उत्पीड़न की तहरीर दे दी। युवक ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी की गुटका खाने की आदत से बेहद परेशान है। मना करने के बाद भी वह नहीं मानती है, इसलिए उसकी पिटाई कर दी थी। महिला के कहने पर पुलिस ने आरोपी युवक को हवालात में डाल दिया। बाद में लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर महिला के गुटका न खाने की बात पर समझौता करा दिया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी लखपत सिंह का कहना है कि दंपती के बीच समझौता हो गया है और वह अपने घर चले गए हैं।