पत्नी मेडिकल की पढ़ाई के लिए सिलैक्ट हुई तो पति ने दे दिया तलाक

Saturday, May 07, 2022 - 11:39 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): मंडी जिले के उपमंडल सुंदरनगर के तहत डीनक पंचायत में एक पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक और दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। धनोटू पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में लड़की के पिता रामपुर निवासी आफताब मोहम्मद ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी अदलिंव आफताब की शादी दिसम्बर, 2020 को डीनक निवासी शहबाज खान पुत्र मोहम्मद सेनाज के साथ हुई थी। इस दौरान उसकी बेटी ने मेडिकल की परीक्षा भी दी थी। शादी से पहले ही वर पक्ष को बेटी की शिक्षा के बारे में अवगत करवा दिया गया था और उस समय सभी की सहमति थी। शादी के उपरांत जब बेटी नवी मुंबई एमडी मेडिकल की शिक्षा के लिए चयनित हुई तो ससुराल वाले भड़क गए और दामाद ने डाक के जरिए तलाकनामा भेज दिया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी बेटी को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के साथ दहेज की मांग भी की जाती रही है। मंडी एसपी आशीष शर्मा ने बताया कि धनोटू पुलिस थाना में मुकद्दमा दर्ज कर तफ्तीश जारी कर दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay