पत्नी ने तोड़ डाले पति के दांत, जानते हैं क्यों ?
punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 01:24 PM (IST)

शिमला : पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं। इन झगड़ों की वजह भी अलग-अलग होती है। पति पत्नी के बीच का एक झगड़ा फिलहाल प्रदेश की राजधानी के ठियोग में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल पत्नी को सोशल मीडिया पर चेटिंग करने से रोकने पर पत्नी इतनी खफा हो गई कि उसने ना सिर्फ अपने पति की पिटाई कर दी बल्कि उसके दांत भी तोड़ दिए। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है।मामला शिमला जिला के ठियोग का है। पुलिस थाना ठियोग के तहत छैला एक व्यक्ति ने पत्नी को व्हाट्सऐप पर चैटिंग करते हुए रोका और जानना चाहा कि वह किससे चैटिंग कर रही है। इस पर पत्नी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने जोर से चिल्लाते पति पर डंडे से हमला कर दिया। इस मारपीट में पति के तीन दांत टूट गए। घायल पति शिकायत लेकर कर पुलिस के पास पहुंचा, जिसके आधार पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिमला की एसपी मोनिका ने बताया कि महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मारपीट की वजह क्या रही।