बड़ी लापरवाही : जहां निकले कोरोना पॉजिटिव मामले, वहीं फल बांटने पहुंचे पूर्व विधायक

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 01:17 PM (IST)

सोलन : देश भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश में लॉकडाउन से लेकर कर्फ्यू तक लगाया गया है। ऐसे में किसी की लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला वीरवार को देखने को मिला है। सोलन के बद्दी में मानपुरा क्वारंटाइन सेंटर से सुबह पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
PunjabKesari
मामला सामने आने के बाद भी पूर्व विधायक केएल ठाकुर उस क्वारंटाइन सेन्टर में फल वितरित करने के लिए पहुंच गए। क्या पूर्व विधायक को इस संबंध में जानकारी नहीं मिली थी कि उक्त क्वारंटाइन सेंटर से पाचं संक्रमित मामले सामने आए है। और यदि जानकारी होने के बाद भी पूर्व विधायक फल वितरण कर रहे हैं तो यह उनकी बड़ी लापरवाही है, जो उनके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भारी पड़ सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News