जब चलती कार में अचानक हुआ धमाका और फिर...

Monday, Feb 07, 2022 - 10:48 AM (IST)

गोहर : कार में दो लोग सवार थे। दोनों काम निपटाकर अपने घर की ओर जा रहे थे। अचानक कार में एक धमाका होता है और देखते ही देखते कार में आग लग जाती है। कार में सवार दोनों व्यक्ति पहले थोड़ा सा घबरा जाते हैं और फिर कार को रोककर कार से दूर जाकर खड़े हो जाते हैं। यह नजारा बना था मंडी जिले के चेल चौक सब्जी के बाहर जहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई थी। हालांकि घटना में कार में सवार दोनों व्यक्तियों की जान बच गई, परंतु कार काफी हद तक जल चुकी है। जानकारी के अनुसार सरदार हंसपाल निवासी गोहर रविवार रात साढे नौ बजे के करीब अपने साथी के साथ मंडी से गोहर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही कार चैलचौक सब्जीमंडी के पास पहुंची, कार के अगले हिस्से ने आग पकड़ ली। हंसपाल ने बताया कि मैं अपने साथी पिंकू सहित तुरंत कार से बाहर निकला व देखते ही आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पास लगते एक ट्रक चालक ने अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन भयंकर आग ने देखते ही देखते कार के आगे वाले हिस्से को पूरा जला डाला। अग्निशमन विभाग के इंचार्ज पुरुषोत्तम राम ने बताया कि मौके पर ही कार को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन कार बुरी तरह से जली थी जिसमें किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
 

Content Writer

prashant sharma