जब लोहे के जाले में फंस गया महिला का पैर (Watch Pics)

Thursday, Apr 25, 2019 - 06:37 PM (IST)

मंडी (नीरज): वीरवार शाम को खलियार में लकड़ी डिपो के पास एक महिला का पैर लोहे के जाले में फंस गया। करीब आधे घंटे तक महिला दर्द से कराहती रही और स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए लोहे का जाला काटकर महिला का पैर बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार पुरानी मंडी निवासी वंदना मल्होत्रा अपने किसी निजी कार्य से खलियार जा रही थी। इस दौरान लकड़ी डिपो के पास रास्ते के साथ बनी नाली के ऊपर लगाए गए लोहे के जाले में उसका पैर फंस गया।

महिला ने अपने स्तर पर पैर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन विफल रही। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक वैल्डर को बुलाया जो कटर लेकर मौके पर पहुंचा। कटर की मदद से लोहे के जाले को काटा गया और फिर महिला के पैर को बाहर निकाला गया।

इस दौरान महिला भावुक होकर रो पड़ी और मदद के लिए सभी का आभार जताया। महिला ने प्रशासन से मांग उठाई है कि लोहे के इन जालों के बीच की दूरी को कम किया जाए ताकि आज जो उसके साथ हुआ वह किसी और के साथ घटित न हो।

Vijay