जब ग्रामीणों ने सुनी पानी के टैंक से तेंदुएं की दहाड़

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 03:06 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : कंडाघाट की ग्राम पंचायत तुनदल के थाना गांव में बने पानी के टैंक में बीती रात्रि एक तेंदुआ पाया गया। गांव के लोगों को इस बारे में तब पता चला जब रात्रि को तेंदुआ जोर जोर से दहाड़ने लगा। आवाज सुन कर टैंक के समीप बने घर के सदस्य टैंक की तरफ गए तो उन्होंने पाया कि टेंक में से किसी जानवर के दहाड़ने की आवाज आ रही है जैसे ही लोगो ने मोबाइल की टार्च ऑन की तो पाया कि एक तेंदुआ टैंक में जा गिरा है। गांव के लोगो ने इस कि सूचना पंचायत प्रधान चित्ररेखा को दी।

सूचना मिलते ही प्रधान ने इस संबंध में वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व गांव के लोगों की मदद से टैंक में गिरे तेंदुए को बाहर निकाला गया। बाहर निकालने में पाया गया कि यह तेंदुए का बच्चा है। तेंदुए के टैंक में गिरने के चलते उसके पेट में पानी भर गया था, जिसके चलते कुछ देर बाद तेंदुए के बच्चे ने दम तोड़ दिया। वही वन विभाग व पंचायत की प्रधान ने घटना स्थल में जाकर मौके का जायजा लिया। वही वन परिक्षेत्र अधिकारी कंडाघाट मुकेश ने बताया कि डीएफओ सोलन के निर्देश के बाद वन विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें पंचायत की प्रधान, वार्ड सदस्य व वन विभाग के कर्मचारी शामिल है। इस टीम द्वारा उक्त तेंदुए के बच्चे का दाह संस्कार किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News