जब IPH मंत्री को आया गुस्सा, अधिकारी की जमकर ले डाली क्लास

Thursday, May 17, 2018 - 09:02 PM (IST)

नाहन: वीरवार को जिला मुख्यालय में सूखे को लेकर बुलाई गई बैठक में आई.पी.एच. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पांवटा साहिब से आए बिजली विभाग के अधिकारी पर जमकर बरसे। मंत्री ने उक्त अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने तक की बात कह डाली। उन्हें गुस्सा इसलिए भी आया क्योंकि बुधवार को पांवटा साहिब के नवादा में पेयजल योजना के उद्घाटन के कुछ मिनट बाद ही योजना के ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया और योजना बंद हो गई थी। वहीं वीरवार को जब अधिकारी बैठक में देरी से पहुंचे तो मंत्री खफा हो गए। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सूखे के चलते पेयजल संकट गहराया है। बर्फबारी न होने व कम बारिश के चलते स्थिति गंभीर हो रही है। पेयजल संकट खड़ा हुआ है। स्थिति से निपटना हम सबकी जिम्मेदारी है।


गिरी उठाऊ पेयजल योजना का किया निरीक्षण
वीरवार को आई.पी.एच. मंत्री ने गिरी उठाऊ पेयजल योजना के रेणुका क्षेत्र में ददाहू के नजदीक मुख्य पंप हाऊस का निरीक्षण कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जाए। इस योजना पर 53 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी जबकि अब तक इस योजना के विभिन्न निर्माण कार्य पर 28 करोड़ की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नाहन शहर को पानी लिफ्ट करने के लिए इस योजना के तहत ददाहू में 33 के.वी. का विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए विद्युत बोर्ड को 12 करोड़ की राशि उपलब्ध करवा दी गई है। इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने रेणुका स्थित भगवान परशुराम के मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों की समस्याओं को भी सुना।

Vijay