जब फेसबुक पर अंजान से दोस्ती युवती के लिए बन गई परेशानी

Thursday, Oct 15, 2020 - 05:45 PM (IST)

कुनिहार (नेगी): सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से की गई दोस्ती अधिकतर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। कुछ ऐसा ही मामला जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र में देखने को मिला है। यहां एक युवती ने फेसबुक पर किसी अंजान युवक की फ्रैंड रिक्वैस्ट स्वीकार कर ली थी। समय के साथ-साथ उक्त युवक ने युवती का मोबाइल नंबर तक ले लिया। युवती को परेशानी तब हुई जब उक्त युवक ने शादी तक करने का मन बना लिया जबकि युवती बार-बार शादी से इंकार करती रही। युवती ने परिजनों को सारी बात से अवगत करवाया व युवक के खिलाफ पुलिस थाना कुनिहार में शिकायत दर्ज करवा दी।

युवती की परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुईं, उसके बाद युवती के घर के मेन स्विच फ्यूज से छेडख़ानी की गई, जिसकी वजह से घर में लाइट गुल हो गई व सुबह देखा तो आंगन में खड़ी कार के बोनट व शीशे पर फिल्मी अंदाज में कुछ शब्द लिखे मिले। इसको लेकर युवती के परिजनों ने पुलिस थाना कुनिहार में शिकायत दर्ज करवा दी। डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि शिकायत दर्ज की गई है व कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों के साथ निजी जानकारी सांझा करने से बचना चाहिए।

Vijay