जब बिजली की तारों में लगी आग, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 06:20 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): कांगड़ा के गर्ग कॉलोनी को जाने वाली मुख्य सड़क पर रविवार सुबह अभी लोग उठे भी नहीं थे कि बिजली की तारों के खंबे में लगी तारों में बहुत जोर से धमाका हुआ जिसके साथ ही तारों ने आग पकड़ ली। तारों के साथ लगती टेलीफोन केबल्स ने भी आग पकड़ ली। हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया। लोगों ने केवल की तारों में लगी आग को बुझाया। उनका कहना है कि जिस तरह से खंबे में लगी बेतरतीब तारें खींची हैं उसी के कारण उनके स्पार्किंग होने पर धमाका हुआ तथा आग लगी। यदि दोपहर या शाम का समय होता तो सङ़क आने जाने वाले लोगों व वाहनों को भी इसका शिकार होना पड़ सकता था। लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि वह खंभों में लगी बेतरतीव तारों के जाल को ठीक ढंग से लगाए। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता यशपाल का कहना है कि साथ लगते क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा वृक्ष के टहनियों को काटते हुए मेन लाइन पर उनके गिरने से यह हादसा हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News