जब रिज पर अचानक पहुंचे CM जयराम, अटल जी की प्रतिमा के लिए जगह का किया चयन(Video)

Friday, Aug 09, 2019 - 04:29 PM (IST)

शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार सुबह अचानक रिज मैदान पर आ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के लिए जगह का चयन किया। दरअसल गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में अटल जी की प्रतिमा को रिज मैदान पर लगाए जाने को लेकर फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर के सामने अटल की मूर्ति लगेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे हैं। उनके देहांत के बाद प्रदेश सरकार ने रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा लगाने का फैसला किया था। जिसको पिछले रोज हुई कैबिनेट की बैठक से भी मंजूर कर लिया गया। गेयटी थिएटर के सामने अटल जी की मूर्ति लगाई जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश से नुकसान हुआ है और कुछ सड़कें बंद भी हुई है। इन सड़कों को खोलने के लिए काम किया जा रहा है और इसको देखते हुए सरकार ने सभी जिलाधीशों को स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए हैं और इस संबंध में प्रमुख पर्यटक स्थानों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है ताकी किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। धारा-118 के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा इस धारा में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। आने वाले समय में इसको और सरल बनाने के लिए इसको ऑनलाइन सिस्टम के तहत जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर शिमला से भाजपा के विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर नगर निगम शिमला कुसुम सदरेट, आयुक्त नगर निगम शिमला पंकज रॉय सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ekta