जब हाईवे पर चलने लगा बर्फ का पहाड़, सामने आया हैरतअंगेज VIDEO

Monday, Jan 13, 2020 - 01:18 PM (IST)

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश में बीते सप्ताह से भारी बर्फबारी के बाद अब हिमस्खलन की घटनाएं सामने आने लगी है। किन्नौर में आठ जनवरी को बर्फबारी के बाद नौ जनवरी को हिमस्खलन हुआ था। इसका वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हुआ है।

नौ जनवरी को नेशनल हाईवे-05 पर टिंकू नाले पर यह हिमस्खलन आया था। इससे हाईवे बाधित हो गया था. जो बाद में खोला गया. हालांकि, वीडियो में दिख रहा नजारा काफी डराने वाला है. कुछ लोग मौके पर मौजूद हैं और वीडियो बना रहे हैं। 

आपदा प्रबंधन ने जारी की एडवायरजरी

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन ने सूबे के विभिन्न इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी दी है और इस संबंध में एक एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी में रेस्क्यू टीमों को स्टेंडबाय रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही हर स्थिति पर नजर रखने की हिदायत दी गई है वहीं। किसी भी आपात हालात को लेकर 1070/1077 नंबर पर सूचना देने की अपील भी की है। साथ ही कहा कि स्नोबाउंड इलाकों में टूरिस्ट ना जाएं। 

 

Edited By

Simpy Khanna