जब टल्ली होकर NH किनारे पड़ी रही महिला....(Video)

Friday, Aug 30, 2019 - 12:57 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में नशे की ओवरडोज से अभी तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई लोगों को दिमागी परेशानी हो चुकी है। नशे को खत्म करने के लिए प्रदेश पुलिस लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक नशे की जड़ तक पहुंचने में असफल साबित हुई है। वहीं बात करे मंडी जिला की तो अब महिलाएं भी नशा करने के मामले में पीछे नहीं हैं। ताजा घटनाक्रम में गुरुवार देर रात सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। एक महिला नशे में धुत्त होकर हाईवे पर स्थित बीएसएल टेल कंट्रोल गेट पर पैट्रोल पंप के साथ अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। 

गनीमत ये रही कि लोगों की नजर महिला पर पड़ गई और मामले की जानकारी बीएसएल पुलिस थाना को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका पर आकर महिला को अचेत को उठाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने महिला की हालत खराब होने के कारण उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया। जहां महिला को प्रारंभिक उपचार देने व मेडिकल करवाने के बाद पुलिस थाना में रखा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कालौनी कमलकांत ने कहा कि जल्द ही महिला के परिजनों का पता कर उनके हवाले कर दिया जाएगा।

Ekta