बड़ा हादसा टला: सड़कों पर जमी बर्फ से घूमे गाड़ियों के पहिए, फिर आपस में बुरी तरह हुए ध्वस्त

Tuesday, Jan 07, 2020 - 01:28 PM (IST)

ठियोग(सुरेश): हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बहुत ज्यादा हो गई है। ऐसे में इन सड़कों पर वाहन चलाना किसी खतरे से कम नही। बता दें कि सड़कों पर जमी बर्फ से गाड़ी के पहिए घूम रहे हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आज सुबह के समय ही राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के समीप एक गाड़ी के पहिए बर्फ पर फिसल गए और गाड़ी दूसरी ओर जाकर किसी वाहन से जा टकराई।

इसके बाद दोनों वाहन फिसलते हुए सड़क के किनारे रुक गए। लेकिन एक गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह ध्वस्त हो गया और दो लोगों को भी हल्की चोंटे आई। लेकिन गनीमत ये रही कि इन दो गाड़ियों की टक्कर से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और गाड़ियों भी सड़क पर बनाई गई नालियों में रुक गई। लेकिन अगर ये गाड़ियां दूसरी तरफ जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
 

kirti