पिता अनिल के इस्तीफे के बाद देखिए क्या बोले आश्रय शर्मा (Watch Video)

Friday, Apr 12, 2019 - 05:43 PM (IST)

मंडी (नीरज): कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा का कहना है कि हमें मंत्री पद का कोई लालच नहीं इसलिए उनके पिता ने आज मंत्रीपद से अपना त्यागपत्र दे दिया है। आश्रय शर्मा ने कहा कि उनका परिवार मान-सम्मान के लिए भाजपा में गया था, न कि मंत्री पद के लिए। आश्रय शर्मा ने कहा कि पिछले कल सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के साईगलू में आकर खुले मंच से कहा कि अनिल शर्मा मंत्री पद के लिए भाजपा में आए थे और मंत्री पद उन्होंने मांगकर किया था। आश्रय ने कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि पिता अनिल शर्मा के मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद अब पूरे संसदीय क्षेत्र में यह संदेश चला गया है कि उनकी आत्मा अभी भी कांग्रेस में ही है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें उनके पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। आश्रय शर्मा ने कहा कि पिछले कल साईगलू में भाजपा की जो जनसभा हुई उसमें किराए की भीड़ जुटाई गई थी। पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के लोगों को उस जनसभा में लाया गया था जबकि धर्मपुर मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज मंडी के सांसद की हालत दयनीय हो गई है और लोगों को भ्रमित करने के लिए जनसभाओं में किराए की भीड़ जुटाई जा रही है। आश्रय शर्मा ने कहा कि जनता समय आने पर बताएगी कि किसका समय बीत गया है और किसका चल रहा है।




 

Ekta