डिपुओं पर पहुंचे है कौन-कौन से खाद्य पदार्थ, नए साल में सभी उपभोक्ताओं को SMS से मिलेगी जानकारी

Friday, Dec 13, 2019 - 11:47 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): नए साल में प्रदेश के सभी राशन उपभोक्ताओं को राशन डिपो में पहुंचने का मैसेज आएगा। इससे यह सुविधा होगी कि लोगों को पता लग जाएगा कि डिपो में राशन पहुंच गया है। इसके अतिरिक्त इस मैसेज में यह भी जानकारी होगी कि डिपो में क्या-क्या खाद्य पदार्थ पहुंचे हैं। प्रदेश में अब तक मात्र 15 प्रतिशत राशन उपभोक्ताओं को ही राशन पहुंचने पर मैसेज आते हैं।

प्रदेश के सभी उपभोक्ताओंं को मैसेज की सुविधा को लेकर विभाग उपभोक्ताओं के फोन नंबर राशन वितरण प्रणाली के साथ जोड़ेगा। प्रदेश में यह सुविधा सभी उपभोक्ताओं के लिए शुरू करने को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 31 जनवरी, 2020 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं प्रदेश के सभी जिला नियंत्रकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

Edited By

Simpy Khanna