हिमाचल में इस दिन से बिगड़ेगा मौसम, बर्फबारी के आसार

Thursday, Dec 06, 2018 - 11:02 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में करीब 2 सप्ताह तक मौसम के साफ रहने के बाद अब एक बार फिर बारिश के आसार हैं। प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में गुरुवार से बर्फबारी व बारिश की संभावनाएं जताई गई है। इसके 2 दिन बाद तक हालांकि मौसम साफ बना रहेगा। मंगलवार को हालांकि बारिश से पहले ही सर्द हवाओं ने अपनी दस्तक दे दी है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी के बाद अब न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार 6 दिसंबर को जहां उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं वहीं 10 व 11 को प्रदेश भर में बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है।

Ekta