Weather Update: हिमाचल में फिर लौटेगी बर्फीली बहार, 4 व 5 फरवरी को बर्फबारी और बारिश के आसार
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 09:52 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार मध्यरात्रि से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण मंगलवार को बर्फबारी व बारिश के आसार बने हुए हैं, जिसका असर 5 फरवरी को भी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 4 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी व वर्षा, जबकि मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
इस दिन अलग-अलग स्थानों पर आंधी व बिजली गिरने की संभावनाओं सहित कुछ स्थानों पर ठंडे दिन रहने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसका असर 5 फरवरी को भी रहेगा। हालांकि सोमवार को मैदानी व मध्य इलाके शुष्क रहेंगे, लेकिन उच्च पर्वतीय इलाकों में 1-2 स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। 6 से 8 फरवरी तक मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा, लेकिन 8 फरवरी से फिर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे आगामी दिनों में फिर से बर्फबारी व वर्षा के आसार बनने की संभावनाएं हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा व हिमपात देखने को मिला है। जनजातीय इलाकों के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरे, जबकि पालमपुर व चम्बा में 2-2, सुंदरनगर में 0.1 मिलीमीटर बारिश व शिमला व मनाली में हल्की बूंदाबांदी हुई है। मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा।
रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली और अधिकतम तापमान में हल्का इजाफा हुआ है। ऊना में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री, राजधानी शिमला में 16 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 9.9 डिग्री, ताबो में माइनस 7.8, केलांग में माइनस 6 व कल्पा में माइनस 2.2 डिग्री रहा, जबकि अन्य जगहों में न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर रहा, जिसमें राजधानी शिमला व भुंतर में 4 डिग्री व ऊना में 5.3 डिग्री रहा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here