Weather Update: हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी

Friday, Mar 29, 2024 - 08:46 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में पिछले कई दिनों से धूप खिलने से तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के 7 शहरों सुंदरनगर, उना, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर में दिन का पारा 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। शिमला का अधिकतम तापमान भी सामान्य से करीब 5.9 डिग्री सैल्सियस ज्यादा बना हुआ है। पारे में आ रहे उछाल के बीच प्रदेश भर का मौसम एक बार फिर करवट लेगा। इसे लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार 2 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि का ऑरैंज व यैलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पूरे प्रदेश में अगले 3 दिन मौसम का कड़ा रुख देखने को मिलेगा। 30 मार्च को राज्य में बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से अंधड़ चलने का अलर्ट रहेगा जबकि 31 मार्च को आसमानी बिजली कड़कने व बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान पर एक नजर
शिमला में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सुंदरनगर में 31.5, धर्मशाला में 26.8, ऊना में 34.6, नाहन में 31.1, केलांग में 11.6, सोलन में 30.4, मनाली में 20.9, कांगड़ा 32.3, मंडी में 32.8 व बिलासपुर में 33.6 डिग्री दर्ज किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay