कुल्लू में 10 साल बाद गिरे बर्फ के फाहे, राज्य में 405 सड़कें बंद, 25 फरवरी तक साफ रहेगा मौसम

Thursday, Feb 22, 2024 - 12:17 AM (IST)

मनाली/शिमला (सोनू/संतोष): बुधवार को यैलो अलर्ट के बीच प्रदेश के उपरी कई इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है, जिससे तापमान में कमी आई है। कल्पा में 0.5 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है, वहीं जिला शिमला के चौपाल, चूड़धार, नौहराधार, चांशल घाटी सहित लाहौल-स्पीति व किन्नौर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। जिला मुख्यालय कुल्लू में भी बुधवार शाम करीब 5 बजे बर्फ के फाहे गिरे। कुल्लू शहर में 2014 में दिसम्बर माह में करीब 3 इंच बर्फ गिरी थी। राज्य में अब 25 फरवरी तक मौसम के साफ रहने की संभावना है लेकिन फिर से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 फरवरी से मौसम फिर से करवट बदलेगा। इस बार विंटर सीजन में पहली जनवरी से लेकर अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 109 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है जबकि 54.95 करोड़ की संपत्ति को नुक्सान हो चुका है। बुधवार सुबह प्रदेश में 239 सड़कें बंद थीं लेकिन 13 सड़कें ताजा हिमपात से बंद हो गईं। शाम तक 405 सड़कें बंद थीं। वहीं बिजली बोर्ड कर्मियों ने 895 ठप्प पड़े ट्रांसफार्मरों में से 318 को बहाल कर दिया है। 

चम्बा-चुवाड़ी व चम्बा-भरमौर मार्ग बहाल 
लोक निर्माण विभाग चम्बा मंडल के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि चम्बा-चुवाड़ी वाया जोत मार्ग व चम्बा-भरमौर मार्ग को भी छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है लेकिन फिसलन होने के कारण यहां से सफर करना अभी जोखिम भरा है। चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बनीखेत-डल्हौजी-खजियार मार्ग फिलहाल सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। चम्बा जिले के सलूणी उपमंडल के ऊपरी हिस्सों में भारी ओलावृष्टि से हलूरी-भड़ेला मार्ग पर दर्जनों वाहन फंसे रहे। लोक निर्माण मंडल सलूणी अनुभाग डियूर के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि वीरवार को मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay