हिमाचल में 12 फरवरी तक तक मौसम साफ, लग्जरी बसें आज मनाली पहुंचने की उम्मीद

Wednesday, Feb 07, 2024 - 12:38 AM (IST)

शिमला/मनाली (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में अब 12 फरवरी तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा। मंगलवार को भी मौसम साफ बताया गया था लेकिन बावजूद इसके शिमला सहित कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। शाम के समय कोहरे ने शिमला को अपने आगोश में ले लिया। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि शिमला में 8.5 डिग्री रहा है, वहीं न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 8.6, शिमला में 0.8 डिग्री रिकाॅर्ड हुआ है। मंगलवार को राज्य के कुछ स्थानों पर शीतलहर भी चली।

उधर, मंगलवार सुबह हिमपात होने के बाद लाहौल व मनाली घाटी में कुछ घंटे धूप खिली। खिली धूप के बीच फोर बाई फोर वाहन अटल टनल पार कर केलंग पहुंचे। हालांकि माल वाहक वाहनों को अभी इंतजार करना होगा लेकिन बीआरओ की सड़क बहाली को देखते हुए एक-दो दिन के भीतर माल वाहक वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। मंगलवार शाम तक लग्जरी बसें के मनाली पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन आज भी बसें मनाली से लगभग 17 किलोमीटर पहले पतलीकूहल में ही रुक रही थीं जबकि छोटे वाहन मनाली पहुंच रहे हैं। बुधवार तक लग्जरी बसों के मनाली पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।

आगामी दिनों में साफ रहेगा मौसम : सुरिंद्र पाॅल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरिंद्र पाॅल ने कहा कि राज्य में 12 जनवरी तक सभी क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा। उन्होंने कहा कि अब पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व साथ सटे जम्मू व पंजाब के क्षेत्र में बना हुआ है।

जनवरी माह में सबसे कम बरसे मेघ
मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष जनवरी माह में सबसे कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। विभाग के मुताबिक 1901 के बाद से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार तीसरी सबसे कम बारिश है। जनवरी में माइनस 92 फीसदी बारिश हुई। यह 123 वर्ष में तीसरी सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay