Weather Update: हिमाचल में आज बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट

Thursday, Nov 09, 2023 - 12:07 AM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल में आज बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट रहेगा, जिससे मौसम में बदलाव आएगा और ठंडक बढ़ेगी। 2 दिन मौसम के खराब रहने के आसार हैं, जिसमें मैदानी इलाकों में छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा होगी जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और हिमपात होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार शिमला, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति व सिरमौर के उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात होने की संभावनाएं जताई गई हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान में औसतन माइनस 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है जबकि राजधानी शिमला में माइनस 1.2 डिग्री तापमान लुढ़का है।  

एचपीएसडीएमए पेज पर पोस्ट से लोग पशोपेश में
हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमैंट अथॉरिटी के फेसबुक व ट्विटर हैंडल पर डाली गई पोस्ट से लोग पशोपेश में पड़ गए हैं। इस पोस्ट में एक नक्शा शेयर किया गया है, जिसमें एक निशान हिमाचल पर केंद्रित किया गया है और इस पर लिखा गया है कि तैयार रहें, सुरक्षित रहें। इस पोस्ट में यह नहीं बताया गया है कि किसके लिए तैयार रहना है और कैसे सुरक्षित रहना है, इसे लेकर लोगों में भ्रम पैदा हो गया है कि आखिर क्या होने वाला है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay