Weather Update: हिमाचल में 3 दिन खराब रहेगा मौसम, 9 नवम्बर को यैलो अलर्ट जारी

Tuesday, Nov 07, 2023 - 07:18 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल में 3 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार से हिमाचल में आगामी 3 दिन मौसम खराब रहेगा और 9 नवम्बर को तो बिजली चमकने और अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में 3 दिन तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान कुछ भागों में गरज के साथ बिजली चमकेगी।

बुधवार को मध्यम व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है जबकि 9 नवम्बर को यैलो अलर्ट के बीच में मध्यम व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा व हिमपात होने की संभावना है। यही क्रम 10 नवम्बर को भी रहेगा, जिसके चलते प्रदेश में 9 से 11 नवम्बर तक औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे गिरने की संभावना है। वहीं औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री नीचे गिरने के आसार हैं जिससे ठंड और बढ़ जाएगी। केलांग में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 0.1 जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 30.8 व राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सैल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है। 

विभाग के अनुसार बर्फबारी की स्थिति में राज्य के पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में पाइपों में पानी जमने से जलापूर्ति बाधित हो सकती है। राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में यातायात और अन्य आवश्यक सेवाओं में बाधा हो सकती है। विभाग के अनुसार 11 नवम्बर के बाद राज्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं। विभाग ने मौसम संबंधी जारी की गई सलाह का पालन करने को कहा है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है, साथ ही गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले मार्ग पर यातायात संबंधी जानकारी संबंधित विभाग से पता करने व मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरिंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 9 से 11 नवम्बर तक राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं, जिससे न केवल अधिकतम, अपितु न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay