Weather Update : अटल टनल में गिरे बर्फ के फाहे, 7 व 8 मई को यैलो अलर्ट

Saturday, May 06, 2023 - 10:45 PM (IST)

शिमला/कटराईं/केलांग (संतोष/ब्यूरो): आरैंज अलर्ट के बीच में शनिवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश इलाकों में बादलों के साथ धूप खिली, जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। वहीं पर्यटन नगरी मनाली में दोपहर तक मौसम साफ रहा लेकिन दोहपर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश शुरू हो गई जबकि अटल टनल के साऊथ पोर्टल में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। अटल टनल के अलावा रोहतांग दर्रा, गुलाबा, सैवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, हामटा पीक, देऊ टिब्बा व हनुमान टिब्बा आदि चोटियों पर भी बर्फबारी शुरू हो गई। 

पर्यटन स्थल दीपकताल पर्यटकों के लिए बहाल
उधर, 12000 फुट ऊंचा लाहौल का पर्यटन स्थल दीपकताल पर्यटकों के लिए बहाल हो गया है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने दारचा की ओर आने वाले पर्यटकों को दीपकताल व पटसेउ तक जाने की अनुमति दे दी है। लगातार खराब चल रहे मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के लिए समय निर्धारित किया है। सुबह 9 से 3 बजे तक ही पर्यटक आ-जा सकेंगे। मौसम खराब रहने के चलते पहले दिन 105 पर्यटक वाहन दीपकताल पहुंचे और बर्फ  में खूब अठखेलियां कीं। दूसरी ओर लाहौल के कोकसर में बर्फ के दीदार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि पर्यटकों को दारचा से आगे पटसेउ तक जाने की अनुमति दे दी है। 

केलांंग में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सैल्सियस
शनिवार को राज्य के ऊना में अधिकतम 35.0 डिग्री जबकि केलांंग में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सैल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की-फुल्की बौछारें पड़ी हैं और सराहन में 1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 7 व 8 मई को यैलो अलर्ट रहेगा जबकि 10 मई के बाद से मौसम के साफ रहने की संभावनाएं है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay