Weather :हिमाचल में वीरवार से कहर बरपाएगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 09:49 PM (IST)
 
            
            मौसम विभाग ने ओलावृष्टि सहित भारी बारिश की जारी की चेतावनी
शिमला (संतोष): राज्य में एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा और 30 मार्च से 1 अप्रैल तक जहां यैलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण वीरवार से मौसम लोगों को सताएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को हमीरपुर में सबसे अधिक 29.8 डिग्री तो सबसे कम केलांग में -3.2 डिग्री सैल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया गया है जबकि रामपुर में 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। 
फिलवक्त इससे पहले हुई बारिशों से ही प्रदेश में दुश्वारियां बरकरार हैं और ऊपर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दुश्वारियां और बढ़ जाएंगी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश में अभी भी 33 सड़कें, 1 ट्रांसफार्मर व 3 पेयजल योजनाएं ठप्प हैं। लाहौल-स्पीति में 26, चम्बा में 3, कांगड़ा में 2, कुुल्लू में 1 सड़क बंद है जबकि कुल्लू में 1 ट्रांसफार्मर और लाहौल-स्पीति में 2 व चम्बा में 1 पेयजल योजना बंद पड़ी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 30 मार्च से 1 अप्रैल तक यैलो अलर्ट जारी किया गया है और कृषि, बागवानी के लिए हिदायतें और लोगों को संबंधित विभागों द्वारा जारी आदेशों का पालन करने का आह्वान किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            