Weather : हिमाचल में 27 व 28 मार्च को मौसम शुष्क, 29 व 30 मार्च को यैलो अलर्ट

Sunday, Mar 26, 2023 - 11:19 PM (IST)

शिमला (संतोष): सोमवार को मौसम बेशक साफ रहेगा लेकिन प्रदेश के कई जिलों में पहले हुई बारिशों से दुश्वारियां बरकरार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 27 और 28 मार्च को मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा जबकि मध्य एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं है लेकिन 29 मार्च की रात्रि से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे 29 व 30 मार्च को यैलो अलर्ट रहेगा। शनिवार रात्रि को गोंदला में 17, केलांग में 13, कल्पा व कोठी में 5, हंसा में 2 व कुफरी में 1 सैंटीमीटर बर्फ गिरी है और बरठीं में 39, करसोग में 38, सोलन में 35, बिलासपुर में 34, ओबाग में 33, बैजनाथ में 29, चम्बा में 27, मनाली में 26, डल्हौजी में 25, सराहन में 23, भुंतर व कहू में 22 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। रविवार को हमीरपुर में सर्वाधिक 28.4 डिग्री जबकि सबसे कम केलांग में -3.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। 

96 सड़कें व 84 ट्रांसफार्मर अभी भी बंद
इससे पहले हुई बारिश से प्रदेश में अभी भी 96 सड़कें बंद हैं जबकि 84 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प पड़े हुए हैं। 3 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। सड़कों में सबसे अधिक लाहौल-स्पीति में 86, कुल्लू जिले में 4, चम्बा में 3, कांगड़ा में 2 जबकि चम्बा में 84 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। लाहौल-स्पीति जिले में 2 और चंबा जिले में 1 पेयजल योजना ठप्प पड़ी है। 

26 दिनों में 88 मौतें, 5.68 करोड़ की संपत्ति को नुक्सान
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 1 से 26 मार्च तक के प्री-मानसून सीजन में अब तक प्रदेश में 88 लोगों की मौत, 185 घायल हो गए हैं जबकि 5.68 करोड़ की संपत्ति को नुक्सान पहुंचा है। इसमें 74 मवेशियों की जान गई है। एक पक्का मकान व 10 कच्चे मकान पूरी तरह से जबकि 2 पक्के व 6 कच्चे मकानों को आंशिक क्षति हुई है। 8 दुकानों/फैक्टरी, 9 गऊशालाओं को भी नुक्सान पहुंचा है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay