किन्नौर जिला में मौसम हुआ गर्म, पहाड़ों पर पिघल रहे बर्फ, ग्लेशियरों का बढ़ा खतरा

Saturday, Feb 19, 2022 - 01:16 PM (IST)

किन्नौर (अनिल कुमार) : किन्नौर जिला में बीते कुछ दिनों से मौसम सुहावना हुआ है, ऐसे में जिला के तापमान मे भी काफी बदलाव आया है। जिला में मौसम काफी गर्म हो चुका है और मौसम के गर्म होते ही पहाड़ों से बर्फ के पिघलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में अब पहाड़ों समेत नदी नालों में ग्लेशियरों के गिरने का खतरा बना हुआ है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने लोगों को ऐतिहात बरतने की सलाह दी है। जिला किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम के गर्म होने के बाद अब बर्फ लगभग पिघल कर समाप्त होने की कगार पर है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और अब अपने बाग बगीचों में दोबारा से काम करना शुरू किया है। जिला में फरवरी माह में बीते एक सप्ताह से काफी गर्मी हो चुकी है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों समेत जिला के सभी बाजारो मे दोबारा से चहल पहल शुरू हो गयी है।

इसके अलवा मौसम सुहावना होते ही जिला के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का व्यवसाय भी दोबारा से पटरी पर लौट सकता है। परन्तु प्रशासन ने पर्यटकों व पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगो को ऊंचाई वाले पहाड़ियों पर ट्रेकिंग व अन्य गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी है। क्योंकि इन दिनों मौसम गर्म होने के बाद पहाड़ों में बर्फ के पिघलने का सिलसिला शुरू हो रहा है और ग्लेशियरो के गिरने का खतरा बना हुआ है जिसमें लोगो के जान माल का नुकसान हो सकता है। जिला में फिलहाल मौसम लोगों के बिलकुल अनुकूल चला हुआ है यदि दोबारा से मौसम खराब होता है और बर्फबारी होती है तो जिला का जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है। दोबारा से जिला के लोगों के बाग बगीचो के काम प्रभावित हो सकते है क्योंकि जिला में अप्रेल माह के अंत तक बर्फ गिरने की संभावना लगातार बनी रहती है।
 

Content Writer

prashant sharma