फिर बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 02:08 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में 22 जनवरी के बाद बदलाव आएगा। इससे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी  के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, 23 और 24 जनवरी को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मंगलवार को सूबे में धूप खिली हुई है। न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ना शुरू हो गई है। सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। इससे ठंड से राहत भी मिली है। दिन के समय चटक तेज धूप खिल रही है। 

सोमवार को कांगड़ा-बिलासपुर में अधिकतम तापमान 22.2, हमीरपुर में 21.8, ऊना में 21.7, सोलन में 21.5, सुंदरनगर में 20.7, नाहन में 20.2, भुंतर में 20.1, मंडी में 19.3, चंबा में 18.7, पालमपुर में 17.2, शिमला में 15.5, धर्मशाला में 15.0, मनाली में 12.8, कल्पा में 11.0, डलहौजी में 6.7 और केलांग में 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। केलांग में न्यूतनम तापमान माइनस 4.7, कल्पा में माइनस माइनस 1.4, सुंदरनगर में 0.9, सोलन-मनाली में 1.6, मंडी में 2.0, भुंतर में 2.1, डलहौजी में 3.3, ऊना में 3.8, शिमला में 4.1, हमीरपुर में 4.8, बिलासपुर में 5.0, धर्मशाला में 5.4 और नाहन में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 18 से 22 जनवरी तक मौसम ड्राई रहेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News