New Year पर मौसम ने ली करवट, विभाग ने 4 और 6 जनवरी को जारी किया अलर्ट

Tuesday, Jan 01, 2019 - 04:01 PM (IST)

शिमला (राजीव): नए साल के आगाज के साथ ही हिमाचल में मौसम के मिजाज में भी बदलाव हुआ है। प्रदेश के कुछ इलाकों में बर्फबारी, बारिश व धूप खिलने के बावजूद कई जगह पर पारा सामान्य से नीचे लुढ़क गया है तो वहीं ऊपरी क्षेत्रों में पारा माइनस डिग्री में पहुंच चुका है। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा के पांगी और भरमौर आदि क्षेत्रों का तापमान जमाव बिंदु से काफी नीचे चला गया है। 

ऐसे में इन जगहों पर बर्फबारी और बारिश की पूरी संभावना है। पश्चिमी हवाओं की सक्रियता के कारण हिमाचल के तापमान में भी जबरदस्त बदलाव दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश मे ऊपरी इलाकों में मंगलवार और बुधवार बर्फबारी-बारिश हो सकती है। साथ ही आने वाले दिनों में 4 से 6 जनवरी को फिर से मौसम बदलाव आएगा। जिसके चलते मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

Ekta