हिमाचल में 28 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, ऊना में 31.4 डिग्री पहुंचा तापमान

Friday, Feb 24, 2023 - 09:58 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में आगामी 4 दिन मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने 25 से 28 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं मध्य व मैदानी कुछ जिलों व क्षेत्रों में 28 फवरी को अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है। वहीं शुक्रवार को राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शिमला में न्यूनतम तापमान 7.4, सुंदरनगर में 4.5, भुंतर में 3.9, कल्पा में 2.0, धर्मशाला में 9.2, ऊना में 6.8, नाहन में 12.9, केलांग में -8.0, पालमपुर में 8.0, सोलन में 4.5, मनाली में 3.6, कांगड़ा में 9.0, मंडी में 4.6, बिलासपुर में 8.0, हमीरपुर में 6.7, चम्बा में 7.2, डलहौजी में 8.3, जुब्बड़हट्टी में 9.8, कुफरी में 6.1, कुकुमसेरी में -5.5, नारकंडा में 3.9, रिकांगपिओ में 5.1, सेऊबाग में 2.5, धौलाकुआं में 7.8, बरठीं में 4.9, पांवटा साहिब में 12.0 और सराहन में 5.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।

लाहौल-स्पीति जाने वाले पर्यटकों को प्रशासन की एडवाइजरी
बीते दिनों लाहौल-स्पीति में हुई बर्फ बारी के बाद क्षेत्र में फिसलन भरी सड़कों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। डीसी लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने कहा कि स्थानीय लोग ट्रक व टू व्हीलर को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों के माध्यम से सुबह 9 से सायं 6 बजे के बीच अटल टनल से होकर घाटी में प्रवेश कर सकते हैं। पांगी जाने वाले यात्री केवल फोर बाई फोर व चेन लगी सूमो वाहनों में अटल टनल से घाटी में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन पर्यटकों ने लाहौल घाटी के होटल व होम स्टे में आरक्षण कर रखा है, उन्हें भी केवल फोर बाई फोर वाहनों के साथ ही घाटी में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay