हिमाचल में आगामी 2 दिन बिजली गिरने और तूफान चलने की चेतावनी

Wednesday, Apr 22, 2020 - 10:52 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को धूप खिलने से तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई। ऊना में पारा 32 डिग्री पार कर गया। अगले 24 घंटों में मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फ बारी होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य पर्वतीय क्षेत्रों वाले 6 जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुुल्लू और चम्बा में गरज के साथ आसमानी बिजली और आंधी चलने की चेतावनी दी है। 24 व 25 अप्रैल को समूचे प्रदेश में मौसम के साफ  रहने के आसार हैं लेकिन 26 अप्रैल से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के तेवर फि र बदल जाएंगे। मध्य पर्वतीय भागों में इस दिन फि र बिजली गिरने व आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। सभी पर्वतीय स्थानों में 28 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। 27 अप्रैल को मैदानों में भी गरज के साथ बारिश का अनुमान है।

राज्य के अनेक क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में फि र से बारिश व बर्फ बारी के आसार बन रहे हैं। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 23 व 26 अप्रैल को आसमानी बिजली के साथ आंधी चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अनेक क्षेत्रों में 26 से 28 अप्रैल तक बारिश व बर्फ बारी की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान जंझैहली में 16, बिजाई में 11, रामपुर में 9, मंडी व गोहर में 8, भरमौर में 7, चम्बा में 6, खदराला, बांगटू और धर्मशाला में 5, मनाली में 4, भुंतर, सराहन और पंडोह में 3 मिलीमीटर बारिश हुई है।

केलांग का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री

लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान 1.1, किन्नौर के कल्पा में 1.4, कुल्लू के मनाली में 2.8, डल्हौजी में 7.9, भुंतर में 8.6, शिमला में 8.7, चम्बा में 9.4, सोलन में 9.8, सुंदरनगर में 9.9, धर्मशाला में 10.8, मंडी में 11.9, पालमपुर में 12.2, कांगड़ा में 12.4, हमीरपुर में 14.1, ऊना में 14.2 और बिलासपुर में 14.5 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

Vijay