एक बार फिर पहाड़ों पर सताएगी ठंड, इस दिन गरज के साथ होगी बारिश-बर्फबारी

Friday, Apr 10, 2020 - 12:07 PM (IST)

शिमला : प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और कई जगह अच्छी धूप खिली। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय अच्छी धूप खिली वहीं शाम के समय हल्के बादल छाए रहे। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को कुछेक ऊंचे व दूरदराज क्षेत्रों में मौसम खराब होने से हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में मौसम सामान्य बना रहेगा। वहीं आगामी 11 से 13 अप्रैल तक मौसम खुलने से राहत मिलेगी, लेकिन 14 अप्रैल को एक बार फिर मौसम करवट लेगा और मैदानों में गरज के साथ बारिश व अन्य इलाकों में हिमपात की आशंका है। वहीं शिमला में अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सैल्सियस, सुंदरनगर में 28.3 डिग्री सैल्सियस, भुंतर में 27 डिग्री सैल्सियस, कल्पा में 13.6, धर्मशाला में 20.2, ऊना में 32.5, नाहन में 26.1, सोलन में 26, कांगड़ा में 28.3, बिलासपुर में 29, हमीरपुर में 28.8, चम्बा में 26.3, डल्हौजी में 13.8 और केलंग में 09.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

kirti