मौसम विभाग की चेतावनी, शीतलहर की चपेट में आ सकता है हिमाचल

Tuesday, Dec 25, 2018 - 10:22 PM (IST)

शिमला: प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों को 2 दिन तक शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 2 दिन तक प्रदेश में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। हालांकि 31 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है लेकिन बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन के बाद अब 26 व 27 दिसम्बर तक प्रदेश में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है। प्रदेश में पहले से कई क्षेत्रों का तापमान माइनस में चल रहा है और ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 9.4 डिग्री

मंगलवार को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 9.4 डिग्री पहुंच गया, वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। सुबह और शाम के समय प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में धुंध और पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरा पडऩा शुरू हो गया है, ऐसे में बुधवार को ठंड में और इजाफा होने की संभावनाएं हैं।

कल्पा में माइनस 4.6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

सोमवार रात को कल्पा में न्यूनतम तापमान माइनस 4.6, मनाली में माइनस 3.2, भुंतर में माइनस 1.0, सुंदरनगर में माइनस 0.7, सोलन में माइनस 0.4, चम्बा में 0.3, शिमला में 1.7, ऊना में 1.4, बिलासपुर में 2.4, हमीरपुर में 2.6, कांगड़ा में 2.5 और धर्मशाला में 4.2 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड हुआ।  मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 22.0, कांगड़ा में 19.0, सुंदरनगर में 18.5, हमीरपुर में 18.4, बिलासपुर में 17.9, भुंतर में 17.5, नाहन में 17.1, चम्बा में 16.9, सोलन में 16.0, धर्मशाला में 14.4, शिमला में 11.9, कल्पा में 9.8, डल्हौजी में 7.6 और केलांग में 5.7 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

दिसम्बर माह में 72 फीसदी कम हुई बारिश

वर्ष 2018 दिसम्बर माह में सामान्य से 72 फीसदी कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जहां बीते वर्ष सामान्य से 6 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई थी, वहीं साल 2018 में 25 दिसम्बर तक सिर्फ 7.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।

Vijay