हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, अगले 2 दिन जरा संभलकर

Wednesday, Feb 06, 2019 - 12:04 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल में एक बार फिर से बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू होने वाला है।मौसम विभाग शिमला ने अगले 2 दिन तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में बुधवार और वीरवार को बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किनौर और शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका जताई गई है। 9 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। निदेशक ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट आई है जिससे प्रदेश में अगले दो दिन ठंड बढ़ेगी।

 

Ekta