Himachal: प्रदेश के सभी नैशनल हाईवे पर यातायात सुचारू, जानें आपके जिले में कैसे हैं मौसम के मिजाज

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 12:06 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम सामान्य बना हुआ है। इसके अलावा राज्य के सभी नैशनल हाईवे यातायात के लिए बहाल हैं। आज शिमला और सिरमौर जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानें आपके जिला में मौसम और नैशनल हाईवे की ताजा अपडेट्स क्या हैं। 

शिमला में हल्के बादलों के साथ धूप खिली है। शिमला-सोलन, शिमला-बिलासपुर और शिमला-ठियोग एनएच पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। रामपुर-किनौर एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही जारी है। स्लाइडिंग प्वाइंट निगुलसरी में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। इसके चलते यहां प्रशासन की निगरानी में  वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से करवाई जा रही है। -राजेश, रिपन (शिमला-रिकांगपिओ) 

जिला चम्बा में आज मौसम साफ है। पठानकोट-भरमौर एनएच समेत चम्बा-खजियार व चम्बा-चुवाड़ी वाया जोत मार्ग यातायात के लिए बहाल है। -काकू चौहान (चम्बा)

हमीरपुर जिला में मौसम साफ है। जिला की सभी सड़कें तथा एनएच-103 धर्मशाला से शिमला वाया हमीरपुर और एनएच-3 हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी यातायात के लिए खुले हैं। -राजीव (हमीरपुर)

मंडी जिला में मौसम साफ है। मनाली-चंडीगढ़ एनएच पंडोह के 9 मील, खोतीनाला, मुन होटल और जोगणी मोड़ पर वाहनों के लिए वनवे खुला है, जबकि कुल्लू के लिए वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटौला-बजौरा सड़क एलएमवी वाहनों की आवाजाही के खुला है। -रजनीश हिमालयन (मंडी)

चंडीगढ़-मनाली एनएच, औट-लुटरी नैशनल हाईवे 305 यातायात के लिए बहाल हैं। जिला में आज मौसम साफ है। -शंभू प्रकाश (कुल्लू)

कांगड़ा जिला में मौसम साफ है। धर्मशाला-पठानकोट व शिमला एन-एच पर यातायात सुचारू रूप से चला हुआ है। पालमपुर क्षेत्र में पठानकोट-मंडी राजमार्ग यथावत बहाल है। -जिनेश, भृगु (कांगड़ा-पालमपुर)

सोलन जिला में मौसम साफ है और नैशनल हाईवे-5 पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है। -नरेश पाल (सोलन)

सिरमौर जिला के तीनों नैशनल हाईवे नाहन-कुमारहट्टी 907ए, कालाअम्ब-पांवटा साहिब-देहरादून और पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है। वहीं मौसम की बात करें तो आसमान मे बादल छाए हुए हैं। -आशु (नाहन)

ऊना जिला में मौसम साफ है। गर्मी और उमस के चलते लोगाें को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार जिला में औसत से भी कम बारिश हुई है। वहीं सड़कों की बात करें तो फिलहाल ऊना-संतोषगढ़ रोड को छोड़कर सभी सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। -सुरेंद्र शर्मा (ऊना)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News