हिमाचल में दिवाली से बिगड़ सकते हैं मौसम के मिजाज, विभाग ने जारी किया यैलो अलर्ट

Thursday, Nov 12, 2020 - 11:08 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में जहां कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में दिवाली से मौसम के मिजाज बिगड़ने की संभावना जताई है। 15 नवम्बर को भारी बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी 18 नवम्बर तक मौसम खराब बना रहेगा। वीरवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा, वहीं राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम साफ बना रहा। शाम के समय हल्के बादल छाने से ठंडक महसूस की गई।

वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। वीरवार को शिमला का अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 25.6, भुंतर 25.9, कल्पा 17.5, धर्मशाला 19.6, ऊना 29.0, नाहन 25.4, केलांग 9.6, पालमपुर 21.2, सोलन 26.0, कांगड़ा 27.0, मंडी 25.1, बिलासपुर 26.5, हमीरपुर 26.2, चम्बा 22.3 व डल्हौजी में 13.4 डिग्री दर्ज किया गया।

Vijay