हिमाचल में इस तारीख तक बिगड़ेंगे रहेंगे मौसम के मिजाज, बारिश की संभावना

Monday, Sep 16, 2019 - 02:27 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। 22 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा और कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना रहेगी। सोमवार सुबह में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई। भुंतर में अधिकतम तापमान 33.0, ऊना में 32.7, बिलासपुर में 31.8, हमीरपुर में 31.6, सुंदरनगर में 31.5, कांगड़ा में 31.2, मंडी में 31.0, चंबा में 30.6, सोलन में 29.4, नाहन में 28.4, मनाली में 25.8, धर्मशाला में 26.2, कल्पा में 24.5, शिमला में 24.1, केलांग में 22.6, डलहौजी में 19.0 और कुफरी 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बता दें कि 25 सितंबर के बाद मानसून विदा होने के आसार जताए जा रहे है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से मौसम में उमस बढ़ गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल छाए रहने से सुबह और शाम के समय ठंडक में इजाफा हुआ है। वहीं शिमला में हल्की धूप खिलने के साथ बादल भी छाए रहे।

kirti