नाथपा झाकड़ी परियोजना से 22 अगस्त को छोड़ा जाएगा पानी, नदी किनारे न जाएं लोग

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 06:42 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): भारी बारिश होने के कारण 1500 मैगावाट नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के जलाशय में पानी व सिल्ट की मात्रा बढ़ गई है। भारी सिल्ट से परियोजना की टरबाइनों को नुक्सान न हो, इसके लिए डैम से सतलुज नदी में पानी छोड़ा जाएगा। परियोजना प्रबंधन ने डैम से पानी छोड़ने का समय निर्धारित किया है। इस सूचना के अनुसार 22 अगस्त को फ्लशिंग की जाएगी। इस दौरान रात्रि 12 बजे से सायं 5 बजे तक पानी सतलुज नदी में छोड़ा जाएगा, ऐसे में कोई बड़ा हादसा न हो इसके कारण सुरक्षा की दृष्टि से परियोजना के प्रबंधकों ने स्थानीय लोगों से नदी के आसपास न जाने व नदी के पानी से उचित दूरी बनाए रखने की गुहार लगाई है।

नाथपा झाखड़ी के डैम में पानी की मात्रा 1000 क्यूमैक्स मापी गई है। इसके अलावा करछम वांगतू परियोजना के माध्यम से पानी छोड़ने की संभावना है। इस वित्तीय वर्ष में नाथपा झाखड़ी परियोजना ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अपने पिछले रिकार्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। परियोजना से 9 राज्यों को बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। यह जानकारी परियोजना के महाप्रबंधक रविंद्र नेगी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस बारे में प्रशासन को सूचना दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News