लारजी डैम से छोड़ा पानी, खतरे के निशान तक पहुंचा पंडोह डैम का जलस्तर

Thursday, Feb 21, 2019 - 08:57 PM (IST)

मंडी (नीरज): वीरवार को मंडी और कुल्लू जिलों में हुई भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने के कारण मंडी जिला के लारजी डैम से पानी छोड़ दिया गया है तो वहीं पंडोह डैम से भी पानी छोड़ने की तैयारी की जा रही है। हालांकि लारजी डैम से अभी मात्र 250 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया है जोकि नाममात्र ही है लेकिन जलस्तर और बढ़ने पर पानी ज्यादा छोड़ने की पूरी संभावना बनी हुई है। लारजी डैम के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सर्दियों के मौसम में इतना जलस्तर नहीं बढ़ता लेकिन बारिश अधिक होने के कारण जलस्तर में इजाफा हुआ है, जिस कारण पानी छोड़ना पड़ा है।

ब्यास नदी किनारे न जाएं लोग

वहीं पंडोह डैम से भी पानी छोड़ने की तैयारी की जा रही है। पंडोह डैम के वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता राजेश हांडा ने बताया कि पंडोह बांध का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है और यदि जलस्तर में और इजाफा हुआ तो रात को कभी भी पानी छोड़ना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि बारिश अधिक होने के कारण जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने लोगों से ब्यास नदी के किनारे न जाने का आह्वान किया है।

Vijay