जल प्रबंधन कंपनी ने जारी किए 8 महीने के बिल, उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप

Thursday, Jan 23, 2020 - 09:45 AM (IST)

 

शिमला(ब्यूरो): राजधानी में पानी के भारी-भरकम बिलों ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। शिमला जल प्रबंधन कंपनी ने शहर के उपभोक्ताओं को एक साथ 8 महीने के पानी के बिल जारी किए हैं। बिल देखकर उपभोक्ता सकते में आ गए हैं कि आखिरी कैसे वे 8 महीनों में लाखों रुपए का पानी पी गए हैं। जल प्रबंधन कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को एक लाख से लेकर 7 लाख रुपए के भारी-भरकम बिल जारी किए गए हैं, जिससे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। उपभोक्ता इसे लेकर जल प्रबंधन कंपनी कार्यालय पहुंच रहे हैं। कंपनी के इस कारनामे ने जनता की परेशानी बढ़ा दी है। जल प्रबंधन कंपनी की ओर से घरेलू व कमर्शियल उपभोक्ताओं को अप्रैल से लेकर अक्तूबर महीने के बिल थमाए गए हैं, जिन्हें 4 फरवरी तक उपभोक्ताओं को जमा करवाना होगा।

शहर के ढली वार्ड के मंगत राम सैनी को कंपनी ने सरचार्ज के साथ 378264.00 रुपए का बिल थमाया है। इस बिल का भुगतान तय समय पर नहीं करने पर कंपनी उपभोक्ता से 4 हजार 718 रुपए सरचार्ज वसूल करेगी। इसके अलावा कसुम्पटी के भीम सिंह को कंपनी ने 115638.00 रुपए का बिल दिया है, जिसे देख उपभोक्ता हैरान हो गया है। कंपनी इन दिनों उपभोक्ताओं को बिल जारी कर रही है। इसके तहत मैहली के बलदेव राज को 1 लाख 89 हजार 668 रुपए का बिल कंपनी ने थमाया है। इसके अलावा कई उपभोक्ताओं व सरकारी संस्थानों को 6 से 7 लाख रुपए का पानी का बिल भी जारी किया गया है, जिसे दुरुस्त करवाने के लिए अब लोग कंपनी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पानी के भारी-भरकम बिलों ने जनता का जीना दूभर कर दिया है। कंपनी की ओर से जो बिल उपभोक्ताओं को दिए गए हैं, उसका भुगतान चैक से लोगों को 4 फरवरी तक करना होगा, जबकि कैश से 7 फरवरी तक भुगतान किया जा सकेगा। लाखों रुपए के बिलों पर कंपनी उपभोक्ताओं से हजारों रुपए सरचार्ज भी वसूल कर रही है, जिससे जनता की परेशानी बढ़ गई है।
 

kirti