लारजी और पंडोम डैम से छोड़ा पानी, ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा

Monday, Jun 03, 2019 - 09:48 PM (IST)

मंडी (नीरज): सोमवार दोपहर बाद लारजी और पंडोह डैम से पानी छोड़ा गया है। प्रबंधन ने लारजी डैम के 2 तो पंडोह डैम का एक गेट खोला है, जिससे ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। बता दें कि सोमवार सुबह डैम प्रबंधन ने डैम से पानी छोडऩे को लेकर अलर्ट जारी किया था तथा लोगों से अपील की थी वे ब्यास नदी के किनारे न जाएं। पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के कारण लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते डैम प्रबंधन को यह निर्णय लेना पड़ा है।

वहीं लारजी डैम से पानी छोड़ने पर उसका सारा दबाव पंडोह डैम पर आएगा। वहीं पंडोह डैम का पानी पहले ही खतरे के निशान पर पहुंच गया है, जिसके चलते पंडोम डैम का भी एक गेट खोलना पड़ा है। बी.बी.एम.बी. के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता राजेश हांडा ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक पानी छोडऩे की प्रक्रिया जारी रहेगी।

Vijay