पानी और रोजगार के लिए सड़कों पर उतरे ग्रामीण, जमकर की नारेबाजी

Tuesday, Dec 25, 2018 - 02:13 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो औट पंचायत के ग्रामीणों को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करके नारेबाजी करनी पड़ी। इस पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि यहां हो रहे टनल निर्माण के कारण उनके इलाके के प्राकृतिक जल स्त्रोत सूख रहे हैं जिस कारण पानी का संकट गहराता जा रहा है। यदि इन जल स्त्रोतों को नहीं बचाया गया तो फिर भविष्य में पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा और खेती बाड़ी करना मुश्किल हो जाएगा।

वहीं ग्रामीणों की यह भी मांग है कि पंचायत के जिन लोगों ने फोरलेन निर्माण में अपनी जमीनें दी हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर औट पंचायत के ग्रामीण कुछ दिन पहले मंडी जिला प्रशासन के अधिकारियों स मिले थे और त्वरित कार्रवाही की मांग उठाई थी। लेकिन प्रशासन की तरफ से त्वरित कार्रवाही न होने से खफा ग्रामीण अब सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लग गए हैं। दर्जनों ग्रामीणों ने औट के पास बन रही फोरलेन की टनल के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है।


 

Ekta