फोरलेन मुआवजे पर इंतजार की घडिय़ां खत्म

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 11:50 AM (IST)

नूरपुर (राकेश) : फोरलेन संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमडल गत दिन भू मुआवजा अधिकारी/एस.डी.एम. नूरपुर से मिला तथा उनके समक्ष फोरलेन परियोजना से प्रभावित होने वाले लोगों की कठिनाइयों तथा मुआवजे को लेकर हो रहे विलम्ब तथा इसकी दर को लेकर चर्चा की। समिति के महासचिव विजय हीर की अध्यक्षता में मिले इस शिष्टमंडल ने उक्त अधिकारी के समक्ष उन लोगों के पुनर्वास का प्रश्न उठाया जिनकी जमीन थोड़ी है तथा उनका इस जमीन पर बना आवास इस परियोजना की भेंट चढ़ रहा है। 

चूंकि ऐसे लोगों को मुआवजे की इतनी राशि नहीं मिल सकती कि वे अपने बलबूते पर अपना पुनर्वास स्वयं कर सकें। मुआवजा अधिकारी द्वारा इस शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि ऐसे पात्र लोगों के पुनर्वास के लिए उपयुक्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मुआवजे की दर पर उठाए गए प्रश्न पर संबंधित अधिकारी द्वारा यकीन दिलाया गया कि इसे संतोषप्रद रूप से दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभावित लोगों से इस मामले में पूरा न्याय किए जाने के प्रयास होंगे तथा बड़ी जल्द मुआवजे पर अवार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। यह अवार्ड भूमि अधिग्रहण पर ही होगा तथा भवनों के मुआवजे की कार्रवाई हाई-वे अथॉरिटी द्वारा की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News